इस नींबू को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, आकार और वजन तरबूज जैसा

By: Ankur Mon, 28 Dec 2020 1:54:53

इस नींबू को देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, आकार और वजन तरबूज जैसा

नींबू हमारे खानपान का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जो कि अच्छी सेहत के लिए भी बेहतरीन रहता है। नींबू की कई प्रजातियां होती हैं जिसमें कुछ छोटे तो कुछ बड़े नींबू होते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको ऐसे नींबू के बारे में बताने जा रहे हैं जो आकार और वजन में तरबूज के समान हैं। यह कारनामा हरियाणा के हिसार में एक किसान ने करके दिखाया हैं।

weird news,weird lemon,lemon like watermelon ,अनोखी खबर, अनोखा नींबू, तरबूज जैसा नींबू

दरअसल, हिसार में किशनगढ़ के किसान विजेंद्र थोरी के खेत में तरबूज के आकार के नींबू लग रहे हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। साथ में नीबू को लेकर भी जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, किसान के पौधे पर ढाई से साढे़ तीन किलो के नींबू लग रहे हैं। इतने बड़े आकार के नींबू देखकर हर कोई हैरान है। बता दें कि किसान विजेंद्र थोरी जल्द ही गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन करेंगे।

किसान विजेंद्र थोरी ने कुछ साल पहले ही अपनी 7 एकड़ की जमीन पर पंजाब से लाकर किन्नू के पौधे लगाए थे। उन्होंने बीच-बीच में माल्टा, मौसमी और नींबू के पौधे भी लगा दिए थे। किन्नु के अलावा नींबू लगने शुरू हो गए हैं। अहम बात यह है कि पेड़ पर लग रहे नींबू काफी बड़े आकार के हैं। विजेंद के खेत में जो नींबू लग रहे हैं उनका वजन ढाई से साढे़ तीन किलो के आसपास है।

weird news,weird lemon,lemon like watermelon ,अनोखी खबर, अनोखा नींबू, तरबूज जैसा नींबू

विजेंद्र ने इन पौधों को पूरी तरह से आर्गेनिक खाद डालकर तैयार किया है। ग्रामीणों का मानना है कि इसी कारण नींबू का वजन इतना अधिक हो गया है। पेड़ पर लग रहे नींबू की चर्चा सुनकर बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं लोग इन नींबुओं के साथ फोटो भी खींचवा रहे हैं।

विजेंद्र थोरी ने इन नींबू को कई विशेषज्ञों को भी दिखाया, लेकिन किसी ने इसकी सही प्रजाति के बारे में कोई दावा नहीं किया है। साथ ही बड़े आकार का यह नींबू पथरी की बीमारी में मरीजों के लिए रामबाण साबित हो रहा है। किसान विजेंद्र थोरी का दावा है कि नींबू की शिंकजी पीने से पूरे गांव में पथरी का एक भी रोगी नहीं है।

ये भी पढ़े :

# 662 फीट गहरे पानी में सांस रोक कर 2 मिनट 42 सेकंड तक तैरता रहा यह शख्स, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

# बाइक से टक्कर के बाद बुरी तरह घायल हुआ हाथी का बच्चा, शख्स ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल

# भूखे कुत्ते को जब महिला ने दिया खाना तो निकल पड़े आंसू, देखें ये भावुक कर देने वाला वीडियो

# 2020 में कंडोम और रोलिंग पेपर की बढ़ी डिमांड, आलू टिक्की बर्गर और चिकन-बिरयानी बनी लोगों की पसंद

# गाय की पेट को स्क्रीन बनाकर लोगों ने देखी फिल्म, लोग बोले- 'हे भगवान, यही देखना रह गया था'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com